40th session की मीटिंग में किया गया अहम फैसला
Gulf Cooperation Council (GCC) के द्वारा 40th session की मीटिंग में एक अहम फैसला लिया गया है। इस मीटिंग के दौरान कई सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की गई। इनमें से दो सबसे जरूरी मुद्दे रहें Unified Gulf Tourist Visa और ट्रैफिक उल्लंघन का इलेक्ट्रॉनिक लिंकिंग।
बताते चलें कि यह मीटिंग बुधवार को Muscat में हुई। Unified Gulf Tourist Visa project को स्पेशल शेड्यूल के साथ पूरा किया जायेगा। जीसीसी देशों में यातायात उल्लंघन का इलेक्ट्रोनिकली लिंक होना अनिवार्य है।
प्रॉपर स्ट्रेटजी बनाकर ड्रग के खिलाफ भी चलाया जायेगा अभियान
अधिकारियों के द्वारा ड्रग के खिलाफ जागरूकता अभियान की भी प्लानिंग की जा रही है। अभियान के द्वारा लोगों को इस दौरान जागरूक किया जा रहा है। कहा गया है कि ड्रग्स एक गंभीर समस्या है। इसके खिलाफ सभी को मिलकर काम करना जरूरी है। GCC Secretary के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि जीसीसी देशों को विकास और समृद्धि की तरफ आगे ले जाया जा रहा है।