केंद्र ने 2016 में रखी थी नींव

केंद्र सरकार द्वारा 2016 में लॉन्च की गई सरकारी ई मार्केट प्लेटफार्म जीएम पोर्टल ने  नया रिकॉर्ड स्थापित किया है,  एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जारी जानकारी के अनुसार जीएम पोर्टल  गम पोर्टल इस वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख करोड़ का आंकड़ा छूता दिख रहा है।

इन सामग्रियों की कर सकते है ख़रीदारी

यह आंकड़े दोनों ही ओर से बेहद ही फायदेमंद है, जीएम पोर्टल पर  टेक्सटाइल प्रोडक्ट इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट फर्नीचर इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज मेडिकल प्रोडक्ट्स आईटी प्रोडक्ट्स स्टेशनरी आइटम पाइप और फिटिंग  इसके अलावा  सेक्रेड प्रोडक्ट्स मौजूद है।

GEM PORTAL

FLIPKART एवं AMAZON को दे रहा टक्कर

जीएम पोर्टल  भारत वासियों के लिए एक बेहतरीन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के विकल्प के रूप में सामने आ रहा है,  ग्राहकों का ध्यान लगातार जीएम पोर्टल  की तरफ आकर्षित हो रहा है,  यह सरकारी एप्लीकेशन भारत में ऑनलाइन शॉपिंग फ्लिपकार्ट और अमेजॉन को भी कड़ा टक्कर देते हुए देखा जा रहा है।

MSME व्यापारियो को मिल रहा बेहतर लाभ

जीएम पोर्टल  का एक बड़ा फायदा यह भी है कि यहां पर एमएसएमई व्यवसायी अपने सामान को सीधा ग्राहकों से भेज सकते हैं,  इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का टैक्स देने की जरूरत नहीं होती है,  इसका मतलब है अगर आप भी सेलर हैं और आपकी मैन्युफैक्चरिंग खुद की है तो आप भी अपना प्रोडक्ट इस पर बिना किसी झंझट के बीच सकते हैं।

सीधा मैन्युफैक्चरर से कर सकेंगे ख़रीदारी

जीएम पोर्टल से खरीदारी आपकी किसी ट्रेडर के द्वारा नहीं बल्कि सीधा मैन्युफैक्चरर से करते हैं ऐसे में कीमत में भी कमी देखने को मिल रही है,  इसके अलावा आसान ऑर्डर प्रक्रिया भी ग्राहकों को अपनी और आकर्षित कर रहा है।

GEM पोर्टल बचा रहा आपका पैसा

एक सर्वे में यह आंकड़ा सामने आया है कि अगर अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर आपको इलेक्ट्रॉनिक आइटम ₹100 का  मिल रहा है तो जीएम पोर्टल  पर आपको 10% कम कीमत में उपलब्ध है,  ठीक उसी प्रकार हम और किशन आइटम पर भी 10% कीमतों में कमी देखने को मिल रही है फैशन आदि पर भी बेहतरीन डिस्काउंट जीएम पोर्टल  पर दिया जा रहा है।

Leave a comment