केवल 100 रुपये में मिल गई मर्सिडीज बेंज कार
अगर आपसे कहा जाए कि किसी ने 50 लाख की लग्जरी कार केवल 100 रुपये में जीत लिया है तो यह काफी हैरानी की बात होगी और कई लोग इस बात पर यकीन भी नहीं करेंगे लेकिन ऐसा सच में असम के बरपेटा में हुआ है। असम के बरपेटा की 12वीं में पढ़ने वाली दिशा दास नामक 17 वर्षीय बच्ची ने मात्र 100 रुपए में मर्सिडीज कार को अपने नाम कर लिया है।
लकी ड्रॉ कूपन ने बदल दी दिशा की जिंदगी
इस बात की जानकारी मिली है कि दिशा दास ने लकी ड्रॉ कूपन में इस बार को जीता है। यानी कि दिशा ने एक लकी ड्रॉ कूपन में 100 रुपए देकर भाग लिया था। दिशा दास ने काउंटर से गिफ्ट कूपन खरीदा था जिसकी कीमत 100 रुपए थी।
इस ड्रॉ का पहला ईनाम मर्सिडीज बेंड कार थी जिसे पाकर दिशा और उनका परिवार काफी खुश हैं। दिशा ने दो कूपन खरीदा था। गिफ्ट में मिले इस कार को पकड़ वह काफी खुश हैं।