Google Gemini 1.5: गूगल ने जैमिनी 1.5 का लेटेस्ट मॉडल इंट्रोड्यूस्ड कर दिया है। इसकी मदद से परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी में बूस्ट देखने के लिए मिलेगा। इस नए मॉडल को जैमिनी 1.0 अल्ट्रा की सक्सेस के बाद लाया गया है।
Google Gemini 1.5: मिक्सचर-आफ-एक्सपर्ट आर्किटेक्चर
गूगल ने यह क्लेम किया है, इसकी मदद से कई एस्पेक्ट में इनोवेशन हुई है, मॉडल डेवलपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए। इसके अंदर नई मिक्सचर-आफ-एक्सपर्ट आर्किटेक्चर को इंट्रोड्यूस किया गया है, जिससे यह ज्यादा एफिशिएंट है।
मिड-साइज मल्टी मॉडल
यह डेवलपर और एंटरप्राइज कस्टमर के लिए अवेलेबल है। इसे AI Studio और Vertex AI के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। इसमे जैमिनी 1.5 प्रो और मिड-साइज मल्टी मॉडल मॉडल शामिल है, जिसे स्केलेबिलिटी के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है।
ग्रेटर वर्सटैलिटी मिलेगी
इसके अंदर ग्रेटर वर्सटैलिटी मिलेगी जिसकी मदद से डायवर्स टास्क को हैंडल कर पाएंगे, जिसमें राइटिंग शामिल है। क्रिएटिव टेक्स्ट फॉरमैट, ट्रांसलेट लैंग्वेज और क्वेश्चन के आंसर देना इनफॉर्मेटिव तरीके से, इसको और इंप्रूव किया गया है।