प्रवासियों को फायदा होने वाला है
रविवार को संयुक्त अरब अमीरात के द्वारा ऐसे पहल की घोषणा की गई जिससे प्रवासियों को फायदा होने वाला है। इसके अनुसार जिन प्रवासियों की नौकरी यूएई में चली गई है वह 6 महीने तक यूएई में रह सकते हैं।
प्रवासियों को नौकरी छूटने के बाद दुबारा नौकरी ढूंढने में ज्यादा वक्त मिल जाएगा
बताते चलें कि यह छूट अभी फिलहाल 30 दिनों के लिए दी जाती है। जिसे बढ़ाकर अब 3 से 6 महीने तक कर दिया जाएगा। इससे प्रवासियों को नौकरी छूटने के बाद दुबारा नौकरी ढूंढने में ज्यादा वक्त मिल जाएगा और वह आसानी से अपने पसंद की नौकरी ढूंढ पाएंगे।
वहीं संयुक्त अरब अमीरात का मानना है कि इससे देश की उन्नति में कार्यरत प्रवासियों को सहूलियत होगी और वह यूएई में ही अपना काम जारी रख पाएंगे।