महिलाओं को शिक्षित करने के लिए योजना
महिलाओं को शिक्षित करने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं और प्रयास किए जा रहे हैं। महिलाओं के अशिक्षा के कारण समाज पीछे रह जाता है। यही कारण है कि सरकार की तरफ से उन्हें उचित शिक्षा मिले इसकी पूरी कोशिश की जा रही है। इसके लिए उन्हें तरह तरह की स्कॉलरशिप का लाभ दिया जा रहा है।
इनमें से ही एक है बिहार सरकार की तरफ से दिया जाने वाला मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्कॉलरशिप जिसमें छात्राओं को 25 से 50 हज़ार तक की राशि का लाभ दिया जा रहा है।
क्या है मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना और कितना मिलता है लाभ?
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना छात्राओं के लिए शुरू किया गया एक प्रयास है जिसकी मदद से उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आज भी भारत में ग्रामीण इलाकों में लड़कियों को उच्च शिक्षा का लाभ नहीं दिया जाता है और उनकी शादी कम उम्र में कर दी जाती है जिससे उनकी पढ़ाई रुक जाती है।
समाज के द्वारा इस तरह के प्रयास में कमी लाने के लिए सरकार की तरफ से यह योजना काफी मददगार साबित हुई है। दरअसल इस योजना के तहत ग्रेजुएट अविवाहित छात्राओं को सरकार की तरफ से 50 हज़ार तक की राशि दी जाती है।
कितनी मिलती है राशि?
इस योजना में ग्रेजुएट अविवाहित छात्राओं को 25 से 50 हज़ार रुपए की राशि दी जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्राओं को ऑनलाइन पंजीकरण करना होता है। अभी फिलहाल ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है।
छात्राओं के खाते में आएं 50 हज़ार रुपए
छात्रा के द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण के बाद डॉक्यूमेंट का सत्यापन किया जाता है जिसमें सही डॉक्यूमेंट पाए जाने के बाद छात्रा के अकाउंट में डायरेक्ट 50 हज़ार रुपए भेज दिए जाते हैं। अप्रैल में इसके तहत हजारों छात्राओं के अकाउंट में प्रत्येक छात्रा को 25 से ₹50000 भेजे जा रहे हैं। अगर आप भी बिहार से ग्रेजुएट हैं तो इसमें आवेदन कर लाभ उठा सकती हैं।