एक नया ‘green visa’ जारी होने की घोषणा की है
संयुक्त अरब अमीरात के Minister of State for Foreign Trade ने एक अहम बयान दिया है। Dr Thani bin Ahmed Al Zeyoudi ने एक नया ‘green visa’ जारी होने की घोषणा की है। साथ ही अब लोगों को Freelance visa की भी सुविधा दी जाएगी, जिसके जरिए वह स्वतंत्र रूप से काम कर पाएंगे।
Green visa होल्डर्स अपने बेटे को तब तक स्पॉन्सर कर पाएंगे जब तक कि वह 25 साल के न हो जाएं
बता दें कि Green visa होल्डर्स अपने बेटे को तब तक स्पॉन्सर कर पाएंगे जब तक कि वह 25 साल के न हो जाएं। साथ ही green visa कंपनियों से लिंक नहीं रहेगा।