हाथरस प्रकरण को लेकर देश में लगातार माहौल अलग अलग मीडिया चैनलों के द्वारा सेट किया जा रहा है वहीं एक ऑडियो में बातचीत के दरमियाँ रिकॉर्ड किया हुआ तथ्य वायरल हो गया और भारतीय मीडिया किस तरह से चीज़ों को बड़ा चढ़ा कर और अलग रूपरेखा देने के लिए कोशिश कर रही है वहाँ साफ़ ज़ाहिर हो जाता है.
बातचीत में यह स्पष्ट हो जाता है कि मामला कहीं ना कहीं मार्केट से भी जुड़ा हुआ है और लड़की तलाकशुदा रहती है जिसके साथ साथ यह भी काफी करीब से महसूस किया जा सकता है कि मीडिया किस तरीके से जल्दबाजी में बिना किसी अधिकारिक बयान के अपने आप से देश को एक अंधे मुद्दे में झकझोर देती है और पूरा देश इस के आगोश में आ जाता है भारत की तू तू होती है.
नेताओं की फजीहत होती है प्रशासन अधिकारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ता है और सबसे बड़ा चीज एक गलत आरोप में पूरा देश परेशान हो जाता है.GulfHindi.com