अगर आपके पास HDFC Bank INFINIA क्रेडिट कार्ड है और आप Priority Pass का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है। कई कार्डहोल्डर्स इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि भारत में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस Priority Pass से मिलेगा या सीधे INFINIA कार्ड से। HDFC Bank ने इसको लेकर नई जानकारी दी है।
भारत में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस (Domestic Lounge Access)
अगर आप भारत में किसी भी एयरपोर्ट लाउंज में जाना चाहते हैं तो Priority Pass की जरूरत नहीं होगी।
✔ HDFC INFINIA क्रेडिट कार्ड से अनलिमिटेड फ्री एक्सेस मिलेगा।
✔ प्राइमरी और ऐड-ऑन कार्डहोल्डर दोनों को ये सुविधा मिलेगी।
✔ Visa कार्डहोल्डर्स को ₹2 ट्रांजेक्शन फीस देनी होगी।
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस (International Lounge Access)
अगर आप भारत के बाहर किसी एयरपोर्ट लाउंज का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो Priority Pass अनिवार्य होगा।
✔ 1000+ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाउंज में अनलिमिटेड एंट्री मिलेगी।
✔ प्राइमरी और ऐड-ऑन Priority Pass होल्डर्स को भी फ्री एक्सेस मिलेगा।
✔ लेकिन गेस्ट के लिए $27 + GST चार्ज लगेगा।
Priority Pass से कैसे मिलेगा लाउंज एक्सेस?
1️⃣ एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री के लिए Priority Pass कार्ड दिखाना होगा।
2️⃣ लाउंज स्टाफ कार्ड को स्कैन या इम्प्रिंट करेगा।
3️⃣ आपको एक ‘Record of Visit’ वाउचर मिलेगा, जिस पर साइन करना होगा।
4️⃣ अगर कोई गेस्ट साथ है तो $27 + GST प्रति विजिट चार्ज देना होगा।
क्या है Priority Pass?
Priority Pass एक प्रीमियम एयरपोर्ट लाउंज मेंबरशिप प्रोग्राम है, जिससे कार्डहोल्डर्स को फ्री एक्सेस मिलता है।
💺 आरामदायक बैठने की सुविधा
🍴 फ्री स्नैक्स और ड्रिंक्स
📶 फ्री Wi-Fi
🖥 बिजनेस सेंटर की सुविधाएं
सबसे अहम बातें (Key Takeaways)
✅ भारत में लाउंज एक्सेस के लिए INFINIA कार्ड ही काफी है, Priority Pass की जरूरत नहीं।
✅ विदेश में एयरपोर्ट लाउंज इस्तेमाल करने के लिए Priority Pass कार्ड जरूरी होगा।
✅ गेस्ट के लिए हर विजिट पर $27 + GST चार्ज लगेगा।
अगर आप HDFC INFINIA क्रेडिट कार्ड यूजर हैं, तो अब आप लाउंज एक्सेस को लेकर पूरी तरह से क्लियर हो सकते हैं।