देश के प्रतिष्ठित दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Moto Corp ने अपने ग्राहकों के लिए सबसे पसंदीदा ऑफर प्रस्तुत किया है. कंपनी ने ऑफर की जानकारी देते हुए अपने सबसे मशहूर Splendor Plus को सबसे सस्ते दाम पर खरीदने का अवसर प्रदान किया है.
नाम मात्र देना होगा डाउन पेमेंट.
कोई भी व्यक्ति अगर हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस खरीदने की इच्छा रखता है तो उसे हीरो होंडा के किसी भी शोरूम में जाकर महज ₹8999 का डाउन पेमेंट देना होगा. इस डाउन पेमेंट के साथ ही वह हीरो होंडा के शोरूम से अपनी गाड़ी फाइनेंस पर ले जा सकेंगे.
10% कैशबैक का किया गया ऐलान.
इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति हीरो हौंडा शोरूम पर अगर किसी भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से या यूपीआई से पेमेंट करता है तो वह 5% का अतिरिक्त कैशबैक प्राप्त करेगा. इस 5% कैशबैक की सीमा अधिकतम ₹5000 तक रखी गई है.
30 जून तक है मौका.
हीरो हौंडा ने अपने ऑफर को जारी करते हुए बताया है कि यह पूरा ऑफर देशभर के शोरूम मैं 30 जून तक बंद रहेंगे. इसके बाद यह डिस्काउंट ऑफर हटा दिए जाएंगे.
मिल रहा है बेहतरीन फैसिलिटी और माइलेज.
अपने माइलेज के लिए सबसे ज्यादा जाने जाने वाली गाड़ी अभी भी 70 किलोमीटर प्रति लीटर से ऊपर का माइलेज आसानी से शहरों में मुहैया करा देती है. वह गाड़ी में फैसले की बात करें तो इसमें अब ब्लूटूथ कॉल एस एम एस आ चुका है और डिजिटल मीटर भी गाड़ी के डायल पर मुहैया कराया गया है.