Old Pension Scheme started. हिमाचल प्रदेश में नवनिर्वाचित सुक्खू सरकार ने शुक्रवार को पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी। इससे राष्ट्रीय पेंशन योजना (एचपीएस) के 1.36 लाख कर्मचारियों व अधिकारियों को लाभ होगा। साथ ही महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन व युवाओं को एक लाख नौकरियां देने के लिए मंत्रिमंडलीय उप समितियां गठित की गईं, जो एक माह में रिपोर्ट देंगी।

 

चुनावी वादा हुआ पूरा.

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रतिज्ञा पत्र में 10 गारंटी दी थीं। कांग्रेस ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में तीन गारंटियों को पूरा करने का वादा किया था। पहली बैठक में एक गारंटी पूरी कर दी है जबकि दो पर काम शुरू हो गया है। शिमला स्थित राज्य सचिवालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई, जिसमें ये निर्णय लिए गए।

 

12 NPS कर्मियों को अभी कोई लाभ नहीं.

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि एक या दो दिन में ओपीएस बहाली की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी । सेवानिवृत्त 12 हजार एनपीएस कर्मचारियों को फिलहाल कोई लाभ नहीं होगा। पहले वर्ष में ओपीएस पर 800 से 900 करोड़ के व्यय का अनुमान है। जिन निगम और बोर्ड में पहले से ओपीएस का प्रविधान है, उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।