होली के मौके पर अपने घर आवागमन की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। त्योहार के मौसम में लोगों को यात्रा के समय किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए भारतीय रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। यात्री आसानी से इसमें टिकट की बुकिंग कर सकते हैं और बिना किसी भीड़भाड़ की समस्या के यात्रा कर सकते हैं।
कब तक कर सकते हैं स्पेशल ट्रेन की बुकिंग?
स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए सीट उपलब्ध रहती है ताकि उन्हें बुकिंग मिल सके और वह त्यौहार से एक दो दिन पहले यात्रा कर सकें। बताया गया है कि यात्री इन स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 12 मार्च से लेकर 28 मार्च तक कर सकते हैं।
02270 लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन लखनऊ से 12 मार्च को प्रस्थान करेगी। 02270 लखनऊ-छपरा वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से 14 मार्च को प्रस्थान करेगी। 02270 लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन लखनऊ से 15 मार्च को प्रस्थान करेगी। 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी गोरखपुर से 26 मार्च को प्रस्थान करेगी। 05113 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन छपरा से 12 मार्च को प्रस्थान करेगी। 05113 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन छपरा से 19 मार्च को प्रस्थान करेगी।