भारतीय बाजार में 7 सीटर के दौड़ में अब अब तक की सबसे मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी भी उतरने जा रही है. दरअसल भारतीय सड़कों पर जल्दी अब आम लोगों के बजट में HONDA अपना गाड़ी लाने जा रही है. यह गाड़ी होंडा के मौजूदा SUV Elevate पर आधारित होगी.
Honda 7 Seater Elevate आ रहा है लोगों के लिए.
भारतीय सड़कों पर विशेष रूप से कम कम दिखने वाली SUV गाड़ियों के सेगमेंट में अब कंपनी 7 सीटर Honda Elevate लेकर उतरने जा रही है. यह गाड़ी आम लोगों के लिए डिजाइन की गई है और इसका बजट भी शुरुआती 13 लाख रुपए से टॉप मॉडल के तौर पर 20 लाख रुपए तक जाने की उम्मीद है.
इस गाड़ी में आपको सनरूफ के साथ-साथ सारे अन्य फीचर उपलब्ध रहेंगे. सुरक्षा के लिए गाड़ी में ADAS भी मुहैया कराया जा रहा है जिसमें ऑटोमेटिक लेन डिटेक्शन ड्राइविंग इत्यादि भी मौजूद रहेगा.
इस गाड़ी की कंपटीशन आने वाले टोयोटा के हाइलाइटर और मारुति सुजुकी के ग्रांड विटारा 7 सीटर कर से होगी वहीं 7 सीटर स्कॉर्पियो को भी कड़ी टक्कर देगी।
कंपनी किया गाड़ी आम लोगों के लिए 2025 में शोरूम में दिखाई दे सकती हैं। अभी मौजूदा 5 सीटर वजन पर कंपनी के तरफ से बढ़िया डिस्काउंट मुहैया कराया गया है ताकि नए 7 सीटर गाड़ी के लॉन्च के बाद 5 सीटर होंडा एलीवेट के इन्वेंटरी ज्यादा बेकार नहीं रह जाए।
मौजूदा समय में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बचे हुए इन्वेंटरी से काफी परेशान है और नए-नए ऑफर देकर कंपनी बचे हुए स्टॉक को काम करने में लगी हुई है।