Honda New Offer: हौंडा कंपनी ने साल 2023 की शुरुआत में अपने ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर निकाला है जहां मात्र ₹3999 के डाउन पेमेंट के साथ ग्राहक हौंडा कंपनी के खास टू व्हीलर वाहन एक्टिवा और हौंडा शाइन को खरीद सकते हैं। नए साल पर हौंडा कंपनी में अपनी से लिंग बढ़ाने के लिए यह ऑफर निकाला है। जहां दिसंबर महीने में भी हौंडा ने इसी तरह के आकर्षक ओपन निकालते हुए अपनी सेलिंग को बढ़ाया था लेकिन अब नए साल पर होंडा ने ऑफर को और मजबूत करते हुए पेश किया है। हौंडा किस नीति से साफ होता है कि साल 2023 में कंपनी इसी प्रकार धमाकेदार ऑफर लाते हुए मार्केट में अपना दबदबा फिर से कायम करेगी।
u
टू व्हीलर वाहन पर लागू होगा ऑफर
हौंडा की बेहतरीन ऑफर का लाभ यूजेस केवल टू व्हीलर वाहन पर उठा पाएंगे जहां कंपनी ने अपने कुछ चुनिंदा टू व्हीलर वाहन पर ₹3999 डाउन पेमेंट का यह ऑफर निकाला है। ऐसे में यदि आप भी साल की शुरुआत में स्कूटर या बाइक खरीदना चाहते हैं तो होंडा के यह टॉप फीचर्स और क्वालिटी वाली एक्टिवा और हौंडा शाइन को खरीद सकते हैं।
3999 में ले जाएं टू व्हीलर घर
Honda कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस ऑफर की पूरी जानकारी दी गई है जहां बताया गया है कि यूजर्स मात्र ₹3999 के डाउन पेमेंट के साथ टू व्हीलर को खरीद सकते हैं जिसके बाद बचे हुए भुगतान की ईएमआई या लोन सुविधा मिलेगी। 8 जनवरी तक चलने वाला यह ऑफर हौंडा के कुछ चुनिंदा टू व्हीलर वाहन पर लागू हुआ है जिन पर यदि यूजेस फाइनेंस की सुविधा उठाते हैं तो उनको 7.99% का ही ब्याज दर देना होगा।
हौंडा के लेटेस्ट फाइनेंस ऑफर की अन्य जानकारी
हौंडा का यह लेटेस्ट फाइनेंस ऑफर को सिलेक्टेड बैंक पर ही लागू होता है जिनके माध्यम से यूजर्स इन टू व्हीलर बाइक और स्कूटर को फाइनेंस करा कर सुविधा का लाभ ले सकते हैं। कंपनी अपने इस ऑफर में केवल टू व्हीलर प्रदान करेगी जहां अन्य उपकरणों को खरीदने के लिए यूजर्स को फाइनेंस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।