HONOR ने अपना नया स्मार्टफोन सीरीज HONOR 200 Lite लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 processor है और 8GB RAM के साथ 8GB वर्चुअल RAM, और 256GB स्टोरेज दिया गया है। इस smartphone में कई और शानदार फीचर्स दिए गए हैं। 27 सितंबर से इस स्मार्टफोन पर सेल शुरू हो रही है।
High quality कैमरा और बेहतरीन बैटरी बैकअप दी गई है
बताते चलें कि HONOR 200 Lite में 108MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। वहीं इस डिवाइस में 6.7-inch AMOLED display दिया गया है जिसका पीक ब्राइटनेस 2000 nits है। इस स्मार्टफोन की थिकनेस 6.78mm और इसका वजन 166g है।
इसे SGS 5-star Drop Resistance certification भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन को Starry Blue, Cyan Lake, और Midnight Black जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 17,999 तय की गई है। SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2 हज़ार रुपए तक की बचत हो सकती है।