हैरान करने वाला मामला आया सामने
हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर लोगों का दिमाग हिल जा रहा है। आपने देखा होगा कि माता-पिता यात्रा के दौरान अपने बच्चों का खास ख्याल रखते हैं। घड़ी भर के लिए उनसे नजर नहीं हटाते हैं और उन्हें अपने गोद में ही रखते हैं। लेकिन Israel airport पर ठीक इसका उल्टा होता दिखा, एक कपल ने बच्चे का टिकट न देना पड़े इसलिए उसे चेक-इन काउंटर पर ही छोड़ कर फ्लाइट में जा बैठे। यह घटना 31 जनवरी की है।
GulfHindi Email Newsletter.
बच्चे का टिकट नहीं खरीदा था और इसीलिए हो गई कहासुनी
मिली जानकारी के अनुसार दंपती ने पहले से बच्चे का टिकट नहीं खरीदा था। जब उन्हें पता चला कि बच्चे का टिकट लेना होगा जिसके लिए और पैसे लगेंगे उसके बाद उनमें बहस हो गई। इसके बाद उन्होंने बच्चे को डेस्क के पास बेबी स्ट्रॉलर में ही छोड़ दिया। बाद में उन्हें बुलाया गया और यह मामला स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया।
हालांकि, जल्द ही यह मामला शांत हो गया और पुलिस के पहुंचने के बाद कुछ बचा नहीं था क्योंकि उन्होंने अपने बच्चे को अपने पास ले लिया था।