30 सितंबर 2021 तक बढ़ाने का फैसला

सऊदी के अधिकारियों ने residency permits, exit/return और visit visas की वैधता को 30 सितंबर 2021 तक बढ़ाने का फैसला लिया है। यह नियम उन देशों पर लागू होगा जिनपर कोरोना वायरस के कारण अभी फिलहाल प्रतिबन्ध लगा हुआ है।

Saudi flight

इसके लिए ना तो आपसे कोई शुल्क लिया जाएगा और न हीं आपको कहीं जाने की जरूरत है यानी कि यह एक्सटेंशन ऑटोमेटिक हो जाएगा।

किन देशों को मिला है इसका लाभ?

Argentina, Brazil, Indonesia, South Africa, Pakistan, Turkey, Lebanon, Egypt, India, Ethiopia, the UAE, Vietnam और Afghanistan के यात्रियों को इस सुविधा का लाभ दिया गया है।

IATA ट्रैवल पास को जल्द ही मंजूरी

मिली जानकारी के अनुसार सऊदी IATA ट्रैवल पास को जल्द ही मंजूरी देने वाला है और जल्द ही IATA ट्रैवल पास होल्डर्स को यात्रा की अनुमति भी दे दी जाएगी। यह मौजूदा यात्रा स्थिति में परिवर्तन का सकारात्मक संकेत है।

 

ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि धीरे धीरे यात्रा नियमों में छूट मिलेगी और सभी को यात्रा को अनुमति होगी। हालांकि, प्रतिबंधित देशों को इसका लाभ मिलेगा या नहीं इस पर स्थिति साफ नहीं है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment