Share to buy today. वैश्विक स्तर पर लगातार विदेशी मार्केट जहां ऊपर जा रहे हैं भारतीय शेयर बाजार अब भी ऊपर नीचे हो रहा है. SGX Nifty आज अभी हरे निशान में है और उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय मार्केट आज स्टेबल और अच्छी शुरुआत करें. आज 3 फरवरी के लिए GulfHindi ने विशेषज्ञों के द्वारा सुझाए गए 6 स्टॉक लाए हैं.

आज 3 फरवरी को आप इंडिगो, हैवेल्स इंडिया, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, गुजरात गैस, एक्सिस बैंक पर नजर रख सकते हैं. इन शेयरों में आज तेजी की संभावनाएं हैं लेकिन कभी भी शेयर ट्रेडिंग करते हुए स्टॉपलॉस जरूर लगाएं.

चॉइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुनील के अनुसार इंडिगो और हैवेल्स इंडिया में कुछ इस प्रकार खरीदारी करें.

1] IndiGo: Buy at CMP, target ₹2175 to ₹2200, stop loss ₹2085

2] Havells India: Buy at CMP, target ₹1230 to ₹1240, stop loss ₹1175

इंडिया इन्फोलाइन सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में कुछ इस प्रकार से खरीदारी करें.

3] ITC: Buy at CMP, target ₹390, stop loss ₹366

4] ICICI Bank: Buy at CMP, target ₹885, stop loss ₹834

आनंद रथी के टेक्निकल रिसर्च को संभालने वाले सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे के हिसाब से गुजरात गैस और एक्सिस बैंक के शेयरों में कुछ इस प्रकार से खरीदारी करें जिससे आपका मुनाफा हो सकेगा.

5] Gujarat Gas: Buy at ₹474, target ₹495, stop loss ₹460

6] Axis Bank: Buy at ₹870, target ₹895, stop loss ₹850.

इन सबके अलावा अगर आप शेयर बाजार में Gold के बढ़ते कीमत का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप GoldBees और चांदी के लिए Silverbees का सहारा ले सकते हैं. यह दोनों एक्सचेंज ट्रेडेड फंड हैं और सोने और चांदी के बढ़ते घटते कीमतों के आधार पर ऊपर नीचे होते रहते हैं.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।