ग्राहकों के लिए बैंक अक्सर स्पेशल फिक्स डिपॉजिट की सुविधा को लॉन्च करते हैं जिसमें सामान्य से अधिक ब्याज दर मिलता है। पिछले सप्ताह ही SBI के द्वारा इसी तरह का एक फिक्स डिपॉजिट लॉन्च किया गया था जिसके बाद अब IDBI बैंक के द्वारा भी इसी तरह का फिक्स डिपॉजिट लॉन्च किया गया है। आईडीबीआई बैंक ने IDBI Chiranjeevi – Super Senior Citizen FD को लॉन्च किया है।
क्या है IDBI Chiranjeevi – Super Senior Citizen FD की खासियत?
बताते चलें कि उत्सव स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर आईडीबीआई बैंक के द्वारा बैंक के स्टैंडर्ड रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट रेट से 65 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज दर मिल रहा है और सीनियर सिटीजन रेट पर 15 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज दर मिल रहा है।
यह स्पेशल फिक्स डिपॉजिट उन लोगों के लिए है जिनकी उम्र 80 वर्ष या इससे अधिक है। साथ ही यह स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम की वैधता उत्सव फिक्स डिपॉजिट के डेडलाइन तक ही रहेगी। यानी कि 31 मार्च 2025 तक ही इस स्कीम में निवेश किया जा सकेगा।
सीनियर सिटीजंस के लिए 555 दिनों की टेन्योर पर 8.05 फीसदी का ब्याज दर मिल रहा है। 444 दिनों के टेन्योर पर 8 फ़ीसदी ब्याज दर मिल रहा है। वहीं 375 दिनों की टेन्योर पर 7.90 फ़ीसदी ब्याज दर मिल रहा है। 700 दिन की टेन्योर पर 7.85 फ़ीसदी ब्याज दर मिल रहा है।