IDBI Bank ने अपने फिक्स डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट को अपडेट किया है। इसके बाद ग्राहकों को बदले हुए ब्याज दर के आधार पर रिटर्न मिलेगा। बैंक के द्वारा Utsav Callable Fixed Deposit scheme के तहत नए टेन्योर के ब्याज दर को लॉन्च किया है।
बढ़ाई गई Utsav Callable Fixed Deposit scheme की डेडलाइन
इस बात की जानकारी दी गई है कि इसकी डेड लाइन बढ़ा दी गई है जो कि पहले December 31, 2024 था। इस नए स्कीम को बैंक के द्वारा लागू किया गया है जो कि 23 दिसंबर 2024 से लागू कर दिया गया है। इसका टेन्योर 555 दिन का है और इसपर जनरल ग्राहकों को 7.40% और सीनियर सिटीजन के लिए 7.90% का ब्याज दर मिल रहा है।
ध्यान रहे कि इसके अंतर्गत कोई भी ग्राहक केवल February 15, 2025 तक की निवेश कर सकते हैं। वहीं बाकी टेन्योर की बात करें तो 300 days के टेन्योर पर 7.05%, 375 दिन के टेन्योर पर 7.25 per cent ब्याज दर, 444 दिन के टेन्योर पर 7.35%, 700 दिन के टेन्योर पर 7.20% ब्याज दर और 555 दिन के टेन्योर पर 7.40% ब्याज दर मिल रहा है।