IDFC और IDFC First Bank के मर्जर की प्रक्रिया एक और कदम आगे बढ़ गई है। IDFC First Bank के शेयरधारकों ने IDFC Limited के साथ बैंक के मर्जर को मंजूरी दे दी है।

नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) की चेन्नई बेंच द्वारा 17 मई को बुलाई गई बैठक में बहुमत शेयरधारकों ने इस मर्जर को स्वीकृति दी है। शनिवार के स्पेशल सेशन में IDFC First Bank के स्टॉक में 0.25% की बढ़त देखने को मिली, और स्टॉक 77.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

शेयरधारकों की शानदार प्रतिक्रिया

बैंक ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि मर्जर योजना को शेयरधारकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। प्रस्ताव को 99.95% शेयरधारकों ने मंजूरी दी है, जो कि तीन चौथाई से भी ज्यादा है।

बैठक में मौजूद शेयरधारकों ने ई-वोटिंग और अन्य शेयरधारकों ने रिमोट ई-वोटिंग के जरिए वोटिंग में हिस्सा लिया। प्रक्रिया पर नजर रखने वाले एक सूत्र ने मनीकंट्रोल से कहा कि NCLT भी जल्द ही मर्जर को अपनी मंजूरी दे सकती है।

मर्जर की पृष्ठभूमि

दिसंबर 2023 में रिजर्व बैंक ने IDFC और उसकी बैंकिंग सब्सिडियरी IDFC First Bank के रिवर्स मर्जर को मंजूरी दी थी। वहीं, IDFC Financial Holding Company Limited, IDFC Limited और IDFC First Bank ने मर्जर को जुलाई में मंजूरी दे दी थी।

शनिवार के स्पेशल सेशन में IDFC First Bank का स्टॉक 0.26% की बढ़त के साथ 77.44 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। एक साल पहले स्टॉक 67 रुपये के स्तर से नीचे था, हालांकि पिछले साल सितंबर में स्टॉक 100 रुपये के स्तर के करीब पहुंच गया था।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।