इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अक्सर ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी की जाती है जिनके Passport में किसी न किसी तरह की त्रुटि रहती है। पूछने पर इन लोगों का यही कहना रहता है कि उन्हें इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं है। ऐसे में अगर आप भी विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पासपोर्ट से संबंधित इन नियमों के बारे में आपको जानकारी अवश्य होनी चाहिए।
एजेंट के द्वारा किया जाता है Passport का इंतजाम
जो भी आरोपी एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किए जाते हैं उनमें से अधिकतर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि आरोपी एजेंट के द्वारा उनके साथ किस तरह की ठगी की जा रही है। अगर आप भी वीजा पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो इस संबंध में जानकारी जरूरी है ताकि किसी भी तरह की गलती ना हो।
Passport पर फर्जी वीजा लगाकर एयरपोर्ट भेज देते हैं एजेंट
इन लोगों के द्वारा विदेश जाने के लिए एजेंट के द्वारा पासपोर्ट और वीजा बनवाया जाता है। लेकिन जब यह एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं तो उन्हें पता चलता है कि उनके पासपोर्ट पर जो वीजा लगाया गया है वह फर्जी है। ऐसे में यात्रियों को इस बात का ख्याल रखना काफी जरूरी है कि उनका पासपोर्ट और वीजा दोनों वैध हो। इसके अलावा कई ऐसे भी मामले देखने को मिले हैं जिनमें जब किसी व्यक्ति को पता चल जाता है कि उसका वीजा फर्जी है तो वह पासपोर्ट से वीजा निकाल कर फेंक देता है। ऐसा करने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाता है।
जब पता चले कि एजेंट ने फर्जी वीजा दिया है तो क्या करें?
जब भी किसी व्यक्ति को इस बात का पता चलता है कि उसके एजेंट के द्वारा फर्जी वीजा दिया गया है तो उन्हें तुरंत इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को देनी चाहिए।