Gujarat Biporjoy News : अरब सागर में उठे तूफान ‘बिपरजॉय’ के गुरुवार शाम को गुजरात में कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह से टकराने की संभावना है. इस दौरान 150 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है, जिससे बड़े पैमाने पर तबाही हो सकती है.
तूफान के असर से बुधवार को गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई. तेज हवाओं और ऊंची लहरों के चलते 9 लोगों के मारे जाने की खबर है. गुजरात सरकार ने कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट से 10 किमी की सीमा में 7 जिलों से 50 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रेड अलर्ट के साथ गुरुवार को कच्छ-सौराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. प्रदेश राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने कहा, “निकासी अभियान अभी भी जारी है और शाम तक पांच हजार और लोगों को सुरिक्षत जगहों पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा.” राहत और बचाव कार्यों के लिए सेना, नौसेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है.
एनडीआरएफ के 15, एसडीआरएफ के 12, राज्य सड़क एवं भवन विभाग के 115 और प्रदेश विद्युत विभाग के 397 दलों को अलग अलग तटीय जिलों में तैनात किया गया है. आईएमडी ने कहा कि चक्रवात की दस्तक के दौरान समुद्र में खगोलीय ज्वार से लगभग दो-तीन मीटर ऊंची तूफानी लहरें उठने के कारण प्रभावित जिलों के निचले इलाकों में पानी भरने की संभावना है.
कुछ जगहों पर तीन से छह मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. आईएमडी ने अधिकारियों से गिर, सोमनाथ और द्वारका जैसे लोकप्रिय स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने को कहा है तथा लोगों से सुरिक्षत स्थानों पर रहने का आग्रह किया है.