1. रोहित शर्मा
दूसरे वन-डे में बांग्लादेश के खिलाफ क्षेत्ररक्षण के दौरान रािहत का अंगूठा चिोटल हो गया लेकिन जब टीम को जरूरत पड़ी तो वह नौवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए. हिटमैन ने 28 गेंदों में 51 रन की तूफानी पारी खेली. बांग्लादेश ने मुकाबला 5 रन से जीत लिया.
2: अनिल कुंबले
2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के दौरान चिोटल हुए. उन्होंने जबड़े 2. अिनल कुंबले पर पट्टी बांधकर गेंदबाजी की. ऐसी हालत में उन्होंने 14 ओवर गेंदबाजी करते हुए ब्रायन लारा को आउट किया. कुंबले ने प्रथमोपचार लेकर 20 मिनट तक बल्लेबाजी भी की. हालांकि टेस्ट ड्रॉ रहा.
3. युवराज सिंह
बल्लेबाजी करते वक्त खून उल्टियां होने के बावजूद युवराज सिंह ने 2011 के विश्व कप में भारत को एक मुकाबले में जीत दिलाने के लिए अथक प्रयास किए. विश्व कप के अंतिम लीग मैच में भारत का स्कोर 2 विकेट पर 51 था. इस समय युवी ने कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन की भागीदारी की थी. पारी के दौरान युवराज को हुई खून की उल्टी देखकर क्रिकेट जगत हतप्रभ रह गया. बाद में युवराज फेफड़ों में कैंसर से जूझना पड़ा.
4. महेंद्र सिंह धोनी
2019 के वन-डे विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के धोनी का अंगूठा चोटग्रस्त हो गया और खूब बहने लगा था. मैदान पर धोनी के अंगूठे से खून बहने वाली तस्वीर और वीडियो वायरल हुआ था.