शुक्रवार को 12 वीं CBSE board exam का रिजल्ट जारी किया गया था
शुक्रवार को 12 वीं CBSE board exam का रिजल्ट आया। सभी बच्चे और उनके माता पिता काफी खुश थे। लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले 55 वर्षीय Jose Varghese के परिवार के लिए यह दिन काफी दर्द भरा रहा। वह शारजाह में chartered accountant का काम करते थे और संयुक्त अरब अमीरात में पिछले 20 सालों से रहते थे।
उनकी बेटी Donnah Elizabeth Jose को 12 वीं में 96 प्रतिशत नंबर मिले थे
बताते चलें कि उनकी बेटी Donnah Elizabeth Jose को 12 वीं में 96 प्रतिशत नंबर मिले थे। इस ख़ुशी के मौके पर उन्होंने दोस्तों को मिठाइयां बांटी और शाम में बड़े पार्टी का आयोजन किया। लेकिन अचानक उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई और अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। 7.40pm में उनकी मृत्यु हो गई। उनके पार्थिव शरीर को केरल परिवार के पास ले जाया जाएगा।