भारतीय नागरिकों के लिए शुरू की जाएगी सुविधा
संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय नागरिकों के लिए एक सुविधा शुरू की गई है जिससे काफी फायदा मिलने वाला है। भारतीय प्रवासी अब आसानी से अपना वीजा और पासपोर्ट आवेदन रविवार को भी दे सकेंगे। लोकल मीडिया के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है और कहा गया है कि BLS International Service के जरिए लोगों के लिए यह सुविधा दी जा रही है।
GulfHindi Email Newsletter.
कहा गया है कि 22 जनवरी, 2023 से ग्राहकों को सप्ताह के सातों दिन सुविधा दी जाएगी। BLS एक स्पेशलिस्ट सर्विस प्रोवाइडर है जो करीब 20 देशों में काम कर रही है। इस सेवा के शुरू होने के बाद प्रवासियों के लिए काफी फायदेमंद हो जायेगा।
UAE में भारतीय प्रवासियों के लिए VISA और Passport की सुविधाएं मिलेंगी अब सातों दिन, जानिए नया नियम
सभी वीजा धारकों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
इसके अलावा अगर कोई कागजात पूरा नहीं है तो उसे भी वीडियो कॉल के जरिए आसानी से चैट बॉक्स की मदद से अपलोड किया जा सकता है। चैट बॉक्स की मदद से पिक्चर और जरूरी फाइल को सबमिट किया जा सकेगा। कहा गया है कि इसकी मदद से आसानी से वीजा जारी किया जा सकेगा और उसे रिन्यू भी किया जा सकेगा।
वीजा चाहे tourist, student, green, golden visas, या residency हो, सभी वीजा धारकों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।