जॉब की तलाश में जाने वाले युवाओं के साथ धोखाधड़ी
खाड़ी देशों समेत कई स्थानों पर जॉब की तलाश में जाने वाले युवाओं के साथ धोखाधड़ी के मामले आम हो चुके हैं। विदेश मंत्रालय ने खुद सामने आकर इस बारे में लोगों को चेतावनी दी है। ताजा मामलों के मुताबिक लोगों को म्यांमार (Myanmar) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। 100 से अधिक भारतीय वहां पर फंस गए हैं।
संदिग्ध IT कंपनियों में नौकरी का लालच देते हैं
कहा गया है कि ‘फर्जी जॉब रैकेट’ में शामिल लोग थाइलैंड में संदिग्ध IT कंपनियों में नौकरी का लालच देकर लूट रहे हैं। पता चला है कि कॉल सेंटर स्कैम और क्रिप्टो करंसी जैसे फर्जीवाड़े करते थे। मासूम भारतीयों को सोशल मीडिया विज्ञापनों के द्वारा फसाया जाता है और नौकरी का लालच दिया जाता है।
60 में से 30 भारतीयों को बचाया गया
म्यांमार में भारतीय दूतावास ने मियावाडी इलाके में फंसे 60 में से 30 भारतीयों को बचाया है। अपने एडवाइजरी में मंत्रालय ने कहा है कि कंपनियों और एजेंटों की सत्यता की जांच किए बिना नौकरी के लिए कभी हां ना करें। ज्यादातर एजेंट दुबई और भारत के होते हैं जो लोगों को बुरी तरह फंसा देते हैं।
Advisory regarding fake job rackets targeting IT skilled youthhttps://t.co/Pty9wblp45 pic.twitter.com/bnuhth3NbI
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 24, 2022