भारतीय Mohammad की बदली किस्मत, जीता
एक बार फिर से Mahzooz के 114th Super Saturday draw में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की किस्मत खुल गई है जिसमें भारतीय प्रवासी भी शामिल हैं। इसमें कुल 1,646 प्रतिभागियों ने मिलकर कुल Dh1,860,000 की राशि अपने घर ले गए। इसमें 43 प्रतिभागियों का पांच में से चार नंबर मिलता था जिन्हें दूसरे प्राइज के तौर पर सभी को Dh1,000,000 मिला। वहीं 1,600 दूसरे प्रतिभागियों का पांच में से तीन नंबर मिलता है जिन्हें Dh350,000 मिला।
बताते चलें कि इनमें भारत के भी खुशकिस्मत प्रवासी शामिल थे जिन्हें Dh100,000 यानि कि 22 लाख रुपए जीतने का मौका मिला, इनका नाम Mohammad है। वहीं Philippines के Allan और Norwin को भी Dh100,000 जीतने का मौका मिला।
GulfHindi Email Newsletter.
आप भी ले सकते हैं भाग, जानिए कैसे?
आप भी चाहे तो इसमें भाग लेकर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। इसके लिए http://www.mahzooz.ae में पंजीकरण कराना होगा और Dh35 में एक पानी की बॉटल खरीदनी होगी। इसके जरिए Fantastic Friday Epic Draw और Super Saturday Draws में एंट्री मिल जायेगी और आप जीत सकते हैं।