एजेंट देते हैं धोका और विजिट वीजा देकर भेज देते हैं विदेश
भारत से रोजगार के लिए खाड़ी देशों में जाने वाले सभी लोगों की किस्मत चमकीली नहीं होती। कई भारतीय वहां कामयाबी की बुलंदी छूते हैं तो कई वहां बुरी तरह फंस जाते हैं। कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं जिनमें वह एजेंट के धोखे या अपनी गलती के कारण खाड़ी देशों में फंस जाते हैं। एक बार फिर से इसी तरह की खबर सामने आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि ओमान में कई भारतीय महिलाएं फंस गई हैं।
GulfHindi Email Newsletter.
ओमान में फंसी कई महिलाएं
बताते चलें कि इन फंसी हुई तेलंगाना की भारतीय महिलाओं में कईयों के पास नौकरी नहीं है और जिनके पास है वह विभिन्न कारणों से छूट जायेगी। ऐसी स्थिति में उनके रहने और खाने को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनमें ऐसे कई कामगार भी शामिल है जिनका वीजा एक्सपायर हो गया है और वह ओवरस्टे कर रहे हैं। ओवरस्टे के कारण जो जुर्माना सिर पर चढ़ रहा है वह उसे चुकाने में समर्थ नहीं हैं। ऐसे में वह अपने देश लौट भी नहीं सकते।
प्रशासन से मांगी मदद
कुछ ही दिन पहले तेलंगाना में एक समूह ने इस दिशा में प्रशासन से कदम उठाने की मांग की थी। उन्होंने सरकार से अपील की थी कि वहां फंसे लोगों को जल्द से जल्द भारत लाया जाए क्योंकि वहां पर रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। पीड़ित भी Muscat में भारतीय दूतावास से मदद मांग रहे हैं।
ओमान की इंडियन सोशल क्लब की मेंबर Gundeti Ganesh ने कहा है कि लोगों को भारत भेजा जा रहा है। इनकी संख्या अधिक है और इन्हें अपनी बारी का इंतजार करना होगा।