IndiGo Airline के द्वारा दो नए स्थान के लिए फ्लाइट्स के संचालन की घोषणा की गई है। पिछले सप्ताह ही Mumbai से Seychelles के लिए विमानों के संचालन की बात कही गई है। वहीं भुनेश्वर और गोवा के लिए भी फ्लाइट का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा।
कब से शुरू किया जाएगा उड़ीसा और गोवा के बीच फ्लाईट संचालन?
बताते चलें कि उड़ीसा के भुनेश्वर और गोवा के बीच फ्लाइट संचालन की सेवा 1 अप्रैल से शुरू की जाएगी। गोवा के लिए बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए टूरिज्म और इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए यह फैसला लिया गया है। एयरलाइन के द्वारा भुनेश्वर के लिए करीब 200 स्पाताहिक विमानों की सेवा दी जा रही है।
किस दिन कुछ जायेगा विमानों का संचालन?
Flights का संचालन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को किया जाएगा। इसकी मदद से दो शहरों के बीच बेहतर हवाई सेवा दी जा सकेगी। भुनेश्वर में कई स्थानों पर ट्रैवल कर सकते हैं। भुनेश्वर के प्राचीन मंदिर और गोवा के बीचेज यात्रियों का मन खूब लुभाते हैं।