देश विदेश आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। IndiGo ने बयान के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि Kolkata और Phuket के बीच विमानों का संचालन जल्द ही किया जाएगा। भारत से थाईलैंड जाने वाले यात्रियों के लिए यह बेहद ही अच्छी बात है क्योंकि उनके पास थाईलैंड के लिए नया विकल्प होगा।
कब से शुरू किया जाएगा संचालन?
बताते चलें कि यह Flights का संचालन 27 दिसंबर से शुरू किया जाएगा। यह Phuket के लिए इंडिगो की दूसरी विमान होगी। पहले से ही बैंगकॉक के लिए 11 weekly flights की सुविधा दी जाएगी। वहीं भारत और थाईलैंड के बीच 93 weekly flights की सुविधा दी जाएगी। इस बात की जानकारी दी गई है कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
Airline की बयान के अनुसार Kolkata से Phuket के लिए फ्लाइट्स सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार शनिवार और रविवार को प्रदान की जाएगी। सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को flight 6E 1901, कोलकाता से सुबह 6:00 प्रस्थान करेगा और Phuket में 10.40 am में पहुंचेगा।