इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की घटना सामने आई है। Pune-Raipur IndiGo flight की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को औरंगाबाद एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
IndiGo flight 6E 6905 की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि IndiGo flight 6E 6905 Airbus A320 ने पुणे एयरपोर्ट से 6.10pm से प्रस्थान किया था। विमान रायपुर में 7.50pm में लैंड करने वाली थी। लेकिन बीच रास्ते से ही विमान को Chhatrapati Sambhajinagar city एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया।
बाद में फिर विमान को 7.13pm में औरंगाबाद एयरपोर्ट पर लैंड किया गया। एयरलाइन के द्वारा रिलीज किए गए एक बयान में कहा गया है कि विमान पुणे से रायपुर जा रही थी लेकिन इसी बीच विमान को औरंगाबाद एयरपोर्ट पर लैंड करना पड़ा क्योंकि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। एयरलाइन ने इस दौरान यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।