भारत में जून महीने की शुरुआत होने के साथ ही लोगों को एक और बड़ा झटका महंगाई का लगने वाला है. भारत में जीडीपी ग्रोथ भले ही आंकड़ों में अच्छी दिख रही हो लेकिन आम लोगों के पॉकेट पर महंगाई का असर उससे ज्यादा भयावह दिख रहा है. ऐसे में अब इंश्योरेंस कराना और महंगा होने जा रहा है.

मांगा होगा जीवन बीमा खरीदना।

टर्म जीवन बीमा खरीदना महंगा हो सकता है। आने वाले दिनों में बीमा कंपनियां इसकी प्रीमियम दरों में पांच से आठ फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं। कंपनियां इसके लिए कोरोना महामारी के दौरान प्राप्त हुए अत्यधिक दावों का हवाला दे रही हैं।

सीधा ₹1000 अतिरिक्त देना पड़ेगा उपभोक्ताओं को।

इससे उपभोक्ताओं पर प्रतिवर्ष करीब एक हजार रुपये तक का अतिरिक्त बोझ बढ़ सकता है। आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले कंपनियों ने दिसंबर 2021 में टर्म जीवन बीमा की दरों में बढ़ोतरी की थी। उस वक्त 13 से 15 फीसदी तक की वृद्धि की गई थी।

पिछले 2 वर्ष में डेढ़ गुना हो चुका है इंश्योरेंस प्रीमियम

बीते दो वर्षों में मार्च 2020 से लेकर अब तक कंपनियों ने प्रीमियम 45 फीसदी तक बढ़ाया है। कोरोना काल में बढ़े दावे : बीमा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले दो वर्षों में कोरोना महामारी के कारण अत्यधिक दावे प्राप्त हुए हैं। इसका बोझ इस क्षेत्र पर पड़ा है। इसके चलते कुछ कंपनियों ने अपनी दरें बढ़ा दी थीं और बीमा शर्तों को भी कड़ा कर दिया था।

वहीं, कुछ कंपनियों ने दरें न बढ़ाते हुए ग्राहकों पर बोझ नहीं डालने का विकल्प चुना था। हालांकि, अब ये कंपनियां अब अगले कुछ महीनों में दरों में वृद्धि करने की योजना बना रही हैं।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.