iQOO Pad Air वीवो (Vivo) कंपनी के पैड एयर (Pad Air) का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है?
iQOO Pad Air: आइकू कंपनी अब स्मार्टफोन के साथ-साथ टैबलेट मार्केट में भी उतर रहा है। कंपनी का अपकमिंग लैपटॉप थ्रीसी (3C) सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर दिखाई दिया है और इससे इस अपकमिंग लैपटॉप मॉडल नंबर का भी पता चला है।
44 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी
इस टैबलेट में 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग ऑफर की जा सकती है? और ये वीवो कंपनी के पैड एयर (Vivo Pad Air) का रिब्रांडेड मॉडल हो सकता है? इसके अंदर 11.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। जो कि 144 हर्ट्ज के फास्ट रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करेगी।
8500 mAh की बैटरी जाएगी
इस टैबलेट में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 870 (Snapdragon 870) प्रोसेसर दिया जाएगा और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ ये लैपटॉप आएगा। इसके साथ ही इस लैपटॉप में 8500 एमएएच (mAh) की बैटरी भी दी जाएगी।