दिल्ली में बम वाले विमान को उतारने की कोशिश

आज सुबह भारतीय हवाई क्षेत्र में अचानक हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। ईरान की राजधानी तेहरान से चीन जा रहे विमान में बम की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों व वायुसेना (IAF) हाईअलर्ट मोड में आ गईं। वायुसेना ने अलर्ट मिलते  ही अपने दो लड़ाकू विमान उसके पीछे लगा दिए थे।पायलट विमान को दिल्ली में उतारना चाहता था, लेकिन उसे जयपुर या चंडीगढ़ में उतरने को कहा गया, इस पर वह नहीं माना।

दिल्ली AIRPORT ने किया मना

आज सुबह यह ईरान की महान एयरलाइंस का यह विमान तेहरान से चीन के ग्वांगझू के लिए उड़ा था। जब यह भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी एयरलाइन को इसमें बम होने की सूचना दी। इसके बाद विमान के पायलट को तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान उतारने का निर्देश महान एयरलाइन ने दिया, लेकिन दिल्ली के एटीसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया। एटीसी ने विमान के पायलट से कहा कि वह दिल्ली के समीप स्थित जयपुर या चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर प्लेन लैंड करा दे।

 

चीन की ओर मोड़ा विमान

चूंकि ईरानी विमान का चालक दल अपने देश की सुरक्षा व विमानन एजेंसियों के सतत संपर्क में था, इसलिए वह विमान जयपुर या चंडीगढ़ में उतारने को तैयार नहीं हुआ। इसके साथ ही दिल्ली की ओर बढ़ रहे विमान को पायलट ने चीन की ओर मोड़ दिया।

 

Sukhoi Su-35S: Capabilities Out of This World

INDIAN AIRFORCE ने तुरंत भरा उड़ान

इधर, भारतीय सुरक्षा व विमानन एजेंसियों ने वायुसेना को सूचना दी। पूरी घटनाक्रम को लेकर वायुसेना ने बयान जारी किया है। वायुसेना ने बताया कि यह विमान ईरान में पंजीकृत था। जब यह भारतीय क्षेत्र से गुजर रहा था, तब इसमें बम की सूचना मिली थी। इसके बाद विमान का Indian Airforce ने तुरंत सुरक्षित दूरी के साथ पीछा किया गया।

वायुसेना ने बताया कि विमान को जयपुर या चंडीगढ़ में उतरने का विकल्प भी दिया गया, लेकिन पायलट ने इनमें से किसी भी जगह ईरानी विमान ले जाने में अरुचि दिखाई। कुछ देर बाद तेहरान से बम की सूचना को नजरअंदाज किए जाने की सूचना दी गई और विमान को अपनी आगे की यात्रा जारी रखने को कहा गया।

तय प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की : वायुसेना

भारतीय वायुसेना ने स्पष्ट किया है कि ईरानी विमान की सुरक्षा व घेराबंदी को लेकर तय प्रक्रिया का पालन किया गया। नागरिक विमानन मंत्रालय (MoCA) और नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के साथ संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की गई। भारतीय हवाई क्षेत्र में पूरी उड़ान के दौरान वायुसेना ने इस विमान पर अपने रडार सिस्टम के जरिए निगरानी रखी।

 

फायर ब्रिगेड ने भी कर ली थी तैयारी

इधर, दिल्ली एयरपोर्ट के मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि हमें सुबह करीब 9.25 बजे विमान में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद हमारी टीम को तुरंत तैयार रहने का निर्देश दिया गया। हालांकि, विमान यहां नहीं उतरा। हमें सुरक्षा एजेंसियों की ओर से 10.05 बजे सब सामान्य होने की सूचना मिली।

 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment