DUBAI और ABU DHABI यात्रा की प्लानिंग कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है। इसकी मदद से उन्हें अलग-अलग स्थान पर घुमाया जाता है। इस बार आईआरसीटीसी के द्वारा DAZZLING DUBAI & ABU DHABI EX CHENNAI (SMO37) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 5 दिन और 4 रातों का होगा। इसकी शुरुवात 20 फरवरी 2025 से होने वाली है। इस यात्रा के दौरान यात्रियों को दुबई और अबू धाबी के अलग अलग स्थानों पर घूमने को मिलेगा। फ्लाईट की व्यवस्था चेन्नई से शारजाह के लिए होगी।
किराए की बात करें तो सिंगल ऑक्यूपेंसी वाले यात्रियों को 115900 रुपए का भुगतान करना होगा। डबल ऑक्यूपेंसी वाले यात्रियों को 96000/- रुपए का भुगतान करना होगा। ट्रिपल ऑक्यूपेंसी वाले यात्रियों को 93900/- रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं 2 से 11 वर्ष के बच्चों के बेड के लिए लिए 91500/- का भुगतान करना होगा साथ ही बिना बच्चे के बेड के लिए 82500/- का भुगतान करना होगा।
https://x.com/IRCTCofficial/status/1879026355792429160?s=08