विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। टूर पैकेज की मदद से उन्हें कई स्थानों में भ्रमण का मौका मिलता है। एक बार फिर से IRCTC के द्वारा विदेश ट्रैवल के लिए टूर पैकेज की घोषणा की गई है। VALENTINE DAY SPECIAL THAILAND EX-MUMBAI (WMO033A) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है।
कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का होगा। इसकी शुरुआत 13 फरवरी को मुंबई से की जाएगी। यात्रियों को फ्लाइट से यात्रा कराई जाएगी। इसमें उन्हें मुंबई से बैंकॉक की यात्रा थाई लॉयन एयर की फ्लाइट से कराया जाएगा। इस पैकेज में यात्रियों के लिए पैकेज में 5 ब्रेकफास्ट, 5 लंच और 4 डिनर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आईआरसीटीसी की ऑफिशियल साइट से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
खर्च की बात करें तो सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 67,300 रुपए, डबल और ट्रिपल शेयरिंग में 58,900 रुपए का भुगतान करना होगा। 5 साल से 11 साल तक के बच्चों के लिए बेड लेने पर 55,300 रुपए का भुगतान करना होगा।