प्राकृतिक सौंदर्य से भरे वातावरण में भ्रमण करने का मन है तो आईआरसीटीसी के द्वारा एक ऐसा ही टूर पैकेज पेश किया गया है जिसकी मदद से यात्री मनोहर स्थलों के दर्शन कर सकते हैं। दरअसल IRCTC के द्वारा ‘अंडमान विद बाराटांग आइलैंड एक्स अहमदाबाद’ पैकेज लॉन्च किया गया है। इस पैकेज के जरिए अंडमान के अलग-अलग इलाकों में यात्रियों को भ्रमण कराया जाएगा।
कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 7 दिन और 6 रात का होगा जिसमें यात्रियों को पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक और नील आइलैंड में भ्रमण कराया जाएगा। सफेद बालू के बीचों बीच स्थित हैवलॉक आईलैंड यात्रियों को बेहद पसंद आयेगा। Andaman with Baratang Island Ex. Ahmedabad (WAA014) पैकेज की शुरुआत 12 फरवरी, 2025 से होने वाली है।
इस पैकेज में यात्रियों को ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा प्रदान की जाएगी यानी कि यात्रियों को रहने और खाने की फिक्र करने की जरूरत नहीं है। दर्शनीय स्थल टेम्पो ट्रैवलर द्वारा कराए जाएंगे। यात्रियों को डीलक्स कैटेगरी के होटल में रहने की सुविधा दी जाएगी। खर्च की बात करें तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 61,600 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 63,600 रुपये और सिंगल ऑक्यूपेंसी पर 83,900 रुपये का खर्च आएगा।