भारतीय रेल में सफर के लिए IRCTC की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करना आम बात है. लेकिन अगर बीच में प्लान बदल जाए और टिकट कैंसिल करना पड़ जाए, तो कितना पैसा कटेगा ये जानना जरूरी है. आइए देखते हैं IRCTC के टिकट कैंसिल करने के ताज़ा नियम क्या कहते हैं:
कैंसिलेशन चार्जेस: कब कितना लगेगा?
-
ट्रेन छूटने के 48 घंटे से पहले:
- AC First Class/Executive Class: ₹240
- AC 2 Tier/First Class: ₹200
- AC 3 Tier/AC Chair car/ AC 3 Economy: ₹180
- Sleeper Class: ₹120
- Second Class: ₹60
-
48 घंटे के अंदर से लेकर 12 घंटे पहले तक:
- टिकट की कीमत का 25%, ऊपर बताए गए न्यूनतम (minimum) चार्ज से ज्यादा होना चाहिए
-
12 घंटे के भीतर से लेकर चार्ट बनने तक:
- टिकट की कीमत का 50%, ऊपर बताए गए न्यूनतम (minimum) चार्ज से ज्यादा होना चाहिए.
ध्यान दें: चार्ट ट्रेन चलने से कुछ घंटे पहले बनता है, अलग-अलग ट्रेनों के लिए ये समय अलग हो सकता है.
कुछ और अहम बातें:
- RAC या वेटलिस्टेड टिकट ऑनलाइन कैंसिल करने पर ₹60 + GST लगेगा (अगर चार्ट बनने के 4 घंटे पहले तक कैंसिल किया गया है).
- तत्काल टिकट कैंसिल करने पर कोई रिफंड नहीं मिलता (सिर्फ कुछ खास मामलों को छोड़कर).
- चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल नहीं कर सकते, सिर्फ TDR फाइल करने का ऑप्शन रहता है (वजह सही होने पर रिफंड मिल सकता है)
कैसे करें IRCTC टिकट कैंसिल?
टिकट कैंसिल करने का प्रोसेस आसान है. IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर जाकर अपने अकाउंट में लॉगिन करें. ‘Booked Ticket History’ सेक्शन में जाकर कैंसिल करना वाली टिकट को चुनें, और ऑप्शन्स फॉलो करें.
रिफंड कब और कैसे मिलेगा?
ऑनलाइन टिकट कैंसिल करने पर तुरंत रिफंड शुरू हो जाता है. आपका पैसा सीधे उसी अकाउंट में कुछ दिनों के भीतर वापस आ जाता है जिससे आपने पेमेंट की थी.
टिप: जहां तक हो सके टिकट कैंसिल करने से बचें. पहले पक्का प्लान बनाएं फिर ही टिकट बुक करें!