यात्रियों के लिए टूर पैकेज की घोषणा की जाती है
आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर यात्रियों के लिए टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से वह कई खूबसूरत स्थानों का भ्रमण कर सकते हैं। अगर आप शिमला मनाली आदि स्थानों पर भ्रमण करना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। आईआरसीटीसी के द्वारा के द्वारा किफायती टूर पैकेज में यात्रा किया जा सकता है।
कब से शुरू होगी यह यात्रा?
बताते चलें कि यह यात्रा 27 मार्च, 2024 से शुरू होने वाली है। यात्रा तिरुवनंतपुरम से शुरू होगी और हवाई जहाज से यात्रा कराई जायेगी। इस दौरान यात्रियों को 7 रात और 8 दिनों तक हिमाचल भ्रमण का मौका मिलेगा।
इस दौरान यात्रियों को शिमला, मनाली और कुल्लू घुमाया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को 51,120 रुपये प्रति व्यक्ति किराया चुकाना होगा। दो लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 53,470 रुपये का भुगतान करना होगा। आईआरसीटीसी के ऑनलाइन वेबसाइट से टिकट की बुकिंग की जा सकती है।
It's time for a vacation amidst the hills.
Visit #shimla–#Kullu–#Manali with IRCTC (SEA23) on 27.03.2024 from #Thiruvananthapuram
Book now on https://t.co/9ulobfRHWU
.
.
.#dekhoapnadesh #Travel #Booking #Tours #traveller #vacations #ExploreIndia #HimachalPradesh @hp_tourism… pic.twitter.com/dgf3PbNLhp— IRCTC (@IRCTCofficial) February 21, 2024