नया फोन खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल itel ने अपना नया फोन itel King Signal लॉन्च कर दिया है। कमजोर नेटवर्क में भी यह फोन अच्छा प्रदर्शन करता है। इस फोन के जरिए ग्राहकों को अन्य ब्रांडों की तुलना में 62% तेज कनेक्टिविटी मिलती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या हैं itel King Signal Specifications की डिटेल?
इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यूएसबी टाइप सी चार्जर के साथ 1500mAh की बैटरी दी गई है। फोन सिल्वर प्लेटेड है। वायरलेस एफएम (रिकॉर्डिंग) का सपोर्ट करता है। साथ ही फोन के रियर में वीजीए कैमरा दिया गया है। इसे आर्मी ग्रीन, ब्लैक और पर्पल रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
इस फोन में 2000 कॉन्टैक्ट को सेव किया जा सकता है। यह ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, फोनबुक/मैसेज जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। इसके स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें म्यूजिक प्लेयर और वीडियो प्लेयर भी दिया गया है। यह फोन ट्रिपल सिम को सपोर्ट करता है। itel King Signal की कीमत 1399 रुपये है।