कम कीमत में खरीद सकते हैं नया स्मार्टफोन
अगर आप अभी फिलहाल में स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो अमेजॉन पर कई तरह का डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं जिनका लाभ उठाकर कम कीमत में नया स्मार्टफोन खरीद जा सकता है। itel A60s पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसमें 8MP AI Rear Camera और 5000mAh Battery दी गई है।
क्या है itel A60s की खासियत?
नए स्मार्ट फोन itel A60s की खासियत की बात करें तो इसमें 4 GB RAM और 64GB ROM दिया गया है। साथ ही इसमें 8MP AI Rear Camera और 5000mAh Battery दी गई है। 720p का रेजोल्यूशन, 3.5 mm ऑडियो जैक, 5000 पावर रेटिंग बैटरी और वारंटी कार्ड भी दिया जा रहा है। साथ ही 16.5 x 7.6 x 0.9 cm का डाइमेंशन और वजन 196 Grams का है।
क्या है इसकी कीमत?
इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसकी M.R.P.: ₹8,499 है। इसपर अमेजन की तरफ से 29% की छूट मिल रही है जिसके बाद इसकी कीमत ₹5,999 हो जाती है। इसे आप ₹291 की ईएमआई पर खरीद सकते हैं।