बैंक ने बढ़ाया ब्याज दर

SBI, HDFC समेत कई बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इसी तरह से एक बार फिर से Jana Small Finance Bank (SFB) ने 2 करोड़ से कम के फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें February 1st, 2023 से लागू हो चुकी हैं। बैंक ने 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर आम जनता को 3.75% से लेकर 6.00% और सीनियर सिटीजन को 4.45% से लेकर 6.70% ब्याज दर का लाभ दे रहा है।

बताते चलें कि Jana Small Finance Bank 2 से 3 साल के टेन्योर पर non-senior citizens को सबसे अधिक 8.10% और सीनियर सिटीजन को 8.80% फीसदी ब्याज दर का लाभ दे रहा है।

इतना मिल रहा है ब्याज दर

बैंक 7-14 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 3.75% की ब्याज दर और अगले 15-60 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.25% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। बैंक 61 से 90 दिनों की अवधि के जमा पर 5.25% की ब्याज दर और 91 से 180 दिनों की अवधि के जमा पर 5.50% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 181-364 दिनों पर 7.00% और 1 वर्ष [365 दिनों] के जमा पर 7.25% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।

बैंक 1 वर्ष से 2 वर्ष में परिपक्व होने वाली जमा पर 7.50% की ब्याज दर, 2 वर्ष से 3 वर्ष में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर अधिकतम 8.10% की ब्याज दर, 3 से 5 वर्ष की अवधि के जमा पर 7.35% की ब्याज दर, 5 वर्ष [1825 दिन] की अवधि के जमा पर 7.25% की ब्याज दर और 5-10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 6.00% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।