Covid cases में हो रही है बढ़ोतरी
भारत ने एक बार फिर से Covid cases में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार केरल में JN.1 subvariant पाए जाने के बाद सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से सभी राज्य सरकारों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है जिसमें पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस एडवाइजरी में केंद्र सरकार ने यह कहा है कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए यह काफी जरूरी है कि कोरोना से बचाव के एहतियात सुरक्षा इंतजाम पहले ही कर दिए जाएं।
कहा गया है कि respiratory diseases पर जिला स्तर पर नजर बनाए रखा जाए
इस बात की भी जानकारी दी गई है respiratory diseases पर जिला स्तर पर नजर बनाए रखने का भी निर्देश दे दिया गया है। ऐसा करने से पहले ही बीमारियों की पहचान की जा सकेगी। JN.1 subvariant के बढ़ते मामले के मद्देनजर कर्नाटक सरकार ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक, दिल और किडनी के रोगी सहित fever, phlegm और ठंड के मरीजों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है।