फ्रॉड खबरों से रहें सावधान
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही फ्रॉड खबरों से बचकर रहने की जरूरत है। कई बार ऐसा होता है कि सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा फ्रॉड खबरें फैला दी जाती है जिनका भुगतान मासूम नागरिकों को करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों को खास सावधानी बरतनी चाहिए वरना उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हाल ही में एक खबर तेजी से फैल रही है आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है खबर?
बताते चले कि सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि “एक परिवार एक नौकरी योजना” के तहत देश के सभी परिवारों के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। बड़ी संख्या में लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं ऐसे में इस तरह की खबरों में फंसकर ठगी का शिकार हो जाना बेहद ही सामान्य है।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1792846655433355522?t=rsFZNEk8-x_ifg1nfq2UCA&s=08
क्या है सच्चाई?
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपनी जांच में इस खबर को झूठा पाया है और यह कहा है कि यह खबर पूरी तरह से फ्रॉड है। सरकार के द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है। अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है तो उसका यकीन ना करें।