कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन का प्रोमो सोनो टीवी ने जारी कर दिया है। यानी कि जल्द ही केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। दर्शकों के लिए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इंस्टाग्राम पर इससे संबंधित एक वीडियो भी शेयर कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर भी शेयर की गई डिटेल
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर इससे संबंधित एक वीडियो शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि तैयार हो जाइए 14 अप्रैल से हॉट सीट पर आने के लिए।केबीसी के रजिस्ट्रेशन और हमारे अमिताभ बच्चन के सवाल शुरू होने ही वाले हैं।’
कब से शुरू होने वाला है केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन?
बताते चलें कि ‘केबीसी 17’ के लिए केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू होने वाला है। इसमें महानायक अमिताभ बच्चन के द्वारा सवाल पूछे जाएंगे और लोगों को उनके जवाब देने होंगे। प्रोमो में यह देखने को मिलता है कि अमिताभ बच्चन के पेट में दर्द है जिसके इलाज के लिए वह डॉक्टर के पास पहुंचे हैं। फिर बीमारी का पता नहीं चलता और डॉक्टर कहते हैं कि यह बीमारी किसी बात को छिपाने की वजह से है। इसके बाद बिग बी शो से बातों को बताते हैं।