Kia Sonet Facelift: किआ कंपनी ने भारत के अंदर 2024 वाली सॉनेट का फेसलिफ्ट मॉडल ग्लोबली अनवील कर दिया है। इस गाड़ी की बुकिंग भारत में 20 दिसंबर 2023 से शुरू हो जाएगी और जल्द ही कंपनी इस गाड़ी की कीमत का खुलासा भी करेगी।
Kia Sonet Facelift: बेस वेरिएंट HTE के फीचर्स
इस फेसलिफ्ट के बेस वेरिएंट से ही 6 एयरबैग मिलेंगे, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, हैलोजन हेड लैंप, 15 इंच स्टील व्हील, सेमि-लेदरेट सीट ब्लैक इंटीरियर के साथ फ्रंट और रियर स्किड प्लेट।
ब्रेक असिस्ट सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हाई लाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, टाइगर नोज ग्रिल, सिल्वर ब्रेक कैलिपर, हैलोजन टेल लाइट, कनेक्टेड टाइप रिफ्लेक्टर।
पोल टाइप एंटीना, 4.2 इंच की MID, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, 12 वोल्ट के पावर आउटलेट, टिल्ट अडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट पावर विंडोज, फिक्स्ड आर्मरेस्ट स्टोरेज फंक्शन के साथ, मैन्युअल AC और रियर AC वेंट जैसे सभी नोटेबल फीचर्स मिलेंगे