driving licence
driving licence

क्या आप ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते हो और आप यदि कुवैत में हो तो आपके लिये बेहद जरुरी जानकारी लेके हम आये हैं अब ड्राइविंग लाइसेंस पाना वो भी कुवैत में तो यह प्रक्रिया पहले काफी बड़ी होती थी अब वो नहीं होंगी।यह खबर हमें जमाल अल sayegh जो की ट्रैफिक अफेयर्स के मेजर जनरल से मिली है आपको बता दे कि उन्होंने एक निर्णय लिया है जिसमे अब प्रवासी लोगों को अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए उन्हें अब ज्यादा डिटेल्स सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं पड़ेगी।

इसपे और जोड़ते हुए उहोंने कहा कि ना ही अब उन्हें अपने डाक्यूमेंट्स को बस विदेश मंत्रालय को दिखाने की जरुरत है।

अब नही करना होगा यह कार्य:

  • विदेश मामलों के मंत्रालय से काग़ज़ात अब अटेस्टेड कराने की ज़रूरत ख़त्म.
  • प्रवासी अपने गृह देश के DL पर ही कुवैत में हासिल कर लेंगे नया DL

अब कौन कौन से काग़ज़ात लगेंगे ?

Required documents:

  • Blood type certificate
  • Civil ID and a copy
  • Copy of passport
  • Two personal photos with blue background.

Assistant Undersecretary for Traffic and Operations Affairs at the Ministry of Interior Major General Jamaal Al Sayegh issued a decision on the verification of driving licenses that expatriate drivers and representatives of companies obtained from their countries or any other country, indicating these expatriates shall not request for details certificate for such licenses from their respective embassies and these documents will not be attested by the Foreign Affairs Ministry.

कई सोर्सेज की माने तो यह लोगों के तकलीफों को देखते हुए लिया गया है लोग घंटो लंबे कतार में खड़े रहकर लाइसेंस इशू करवाते थे।लेकिन अब ऐसा नहीं है अब ये सब कार्य आसानी से हो जायेंगे।लोगों को लंबी कार्य से बचने के लिए लिया गया है।

खैर यह जनाकारी कैसी लगी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर करें और साथ ही किसी तरह की क्वेरी हो तो आप हमें हमारे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है और साथ ही बने रहिये हमारे साथ ।

GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment