मीडिया रिपोर्ट के अनुसार PM Narendra Modi जल्द ही कुवैत यात्रा पर जाने वाले हैं। यह यात्रा 21 और 22 दिसंबर को निर्धारित की गई है। 43 साल के बाद प्राईम मिनिस्टर पहली बार इस खाड़ी देश में जाने वाले हैं। कुवैत ही वह एकमात्र देश है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजिट नहीं किया है। वह बाकी सभी खाड़ी देशों में यात्राएं कर चुके हैं।
हाल ही में भारत आए थे Kuwait foreign minister Abdullah Ali Al-Yahya
बताते चलें कि हाल ही कुवैत के विदेश मंत्री Abdullah Ali Al-Yahya भारत आए थे। 43 साल बाद कोई भारतीय कुवैत में दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। खाड़ी देशों में कुवैत के अलावा कतर, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब, और ओमान शामिल हैं। कुवैत वर्तमान में जीसीसी देशों का अध्यक्ष है।
भारी संख्या में भारतीय कामगार रहते हैं कुवैत में
बताते चलें कि भारी संख्या में भारतीय कामगार कुवैत में रहते हैं और अपनी रोजी रोटी चलाते हैं। प्रवासी कामगारों की सुरक्षा के लिए खाड़ी देशों में लेबर लॉ है जिसकी मदद से उनके अधिकारों की रक्षा की जाती है।