KUWAIT में एक भारतीय नागरिक की मृत्यु हो गई है। पीड़ित व्यक्ति तमिल नाडू के Thoothukudi का रहने वाला था जो कि कुवैत के Al-Dhow General Trading & contracting Company में काम करते थे।
Abu Halifa इलाके में हुए ट्रैफिक हादसे में गई जान
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि पीड़ित व्यक्ति की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बाद में इन्हें Abu Halifa इलाके में हुए ट्रैफिक हादसे में मृत पाया गया। तमिल नाडू के सोशल एक्टिविस्ट Mr Mathi के अनुसार जब पीड़ित के परिवार का कॉन्टैक्ट उनसे टूट गया तब उन्होंने इसकी जानकारी तमिल नाडू के एक स्टेट मिनिस्टर को दी।
परिजनों का कहना था कि कई दिनों से बातचीत न होने के कारण वह काफी परेशान हैं और पीड़ित का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। वह करीब एक साल पहले कुवैत में काम करने के लिए गए थे। बाद में इस बात की पुष्टि की गई कि पीड़ित की मृत्यु हो गई है और फिर 24 दिसंबर कुवैत एयरवेज के जरिए उन्हें भारत लाया गया।